डीएम के निरीक्षण में गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित, निलंबित

0
143

अवधनामा संवाददाता

हरदोपुर के केंद्र प्रभारी को नोटिस और लिपिक को किया चालान

गन्ना क्रय के केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर समस्त एसडीएम ने गन्ना क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

कुशीनगर। घटतौली की मिलती शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गुरुवार को कठकुइयां गन्ना क्रय केंद्र सेमरा हरदोपुर गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कठकुइयां गन्ना क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिले वहां उपस्थित कृषकों से केंद्र प्रभारियों (तौल लिपिक) की उपस्थिति के बारे में तथा अन्य सुविधाओं के बारे में संवाद कर जानकारी ली, जिस पर किसानों द्वारा बताया गया कि उनकी ट्रालियां विगत एक सप्ताह से खड़ी है। केंद्र प्रभारी एक या दो घंटे के लिए के लिए आते हैं फिर चले जाते हैं। जिस पर प्रथम दृष्ट्या कार्यों में बरती गई लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया।

उपजिलाधिकारी पडरौना द्वारा उपस्थिति किसानों का बयान भी लिया गया। सेमरा हरदोपुर गन्ना क्रय केंद्र (न्यू शुगर मिल्स ढाढा बुजुर्ग हाटा के अंतर्गत) के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित गन्ने से लदी ट्राली का वजन की जांच बाट एवं मशीन दोनो से कर पुष्टि की। मात्र 5 क्विंटल ही बाट रखे रहने व क्रय केंद्रों पर मानक के अनुरूप कुल 10 क्विंटल (1 टन) बाट न रखे रहने के कारण केंद्र प्रभारी को नोटिस दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में तौल लिपिक के उपर बाट माप निरीक्षक के द्वारा चालान भी काटा गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से अन्य सुविधाओं और शिकायतों के बारे में जानकारी लेते हुए गन्ना क्रय केंद्रों सभी सुविधाए उपलब्ध कराने, मानक के अनुरूप बाट रखने से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गन्ना क्रय केंद्रों की गहन जांच कराई गई। निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी पडरौना द्वारा गन्ना क्रय केंद्र लक्ष्मीपुर का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी कसया द्वारा गन्ना क्रय केंद्रों डूमरी, सिरसिया खोइना पिपरा झाम, मधवापुर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दौरान डिस्प्ले तौल मशीनों पर गन्ना किसानों के गन्ने से लदी ट्रालियों का वजन कराया गया तथा लोड हटाकर भी केवल ट्राली का वजन करा कर जांच किया गया, बाट माप तौल कर वजन की पुष्टि भी की गई तथा किसानों से वार्ता कर अन्य शिकायतों की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में उपजिलाधिकारी को कोई अनियमितता नही पाई गई। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी खड्डा के द्वारा गन्ना क्रय केंद्र मदनपुर प्रथम, जंगल हरिहरपुर, तहसीलदार खड्डा के द्वारा गन्ना क्रय केंद्र हरिहरपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here