अवधनामा संवाददाता
कार्यवाही की मांग को लेकर गन्ना तौल रोका
कुशीनगर। जनपद के कठकुईया गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली से आक्रोशित गन्ना किसानों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे गन्ना सहकारी समिति कठकुइयां के सचिव व ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद गन्ना किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया लेकिन कार्रवाई होने तक गन्ना किसानों ने तौल बंद कराया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कठकुइयां में न्यू इंडिया शुगर फैक्ट्री ढाडा द्वारा गन्ना क्रय केंद्र स्थापित है। जहां क्षेत्र के दर्जनों गांवों के गन्ना किसान अपना गन्ना तौल कराकर फैक्ट्री को देते हैं। उन्हीं किसानों में से मुन्ना दुबे, हरिवंश मिश्र, नीलू मिश्र, पारस नाथ मिश्र, दयाशंकर दुबे, उमेश मिश्र, शंकर मिश्र, आनंद तिवारी, प्रमोद दुबे, विपिन विहारी मिश्र, नागेंद्र मिश्र, राजेश दुबे, शम्भू यादव आदि का आरोप है कि गन्ना क्रय केंद्र पर तौल के दौरान प्रति गाड़ी लगभग डेढ़ से दो कुंतल गन्ने की घटतौली की जाती है। जिसकी जांच करने के लिए किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर तौल कराने के बाद अपनी गन्ना लदी गाड़ी का कई अन्य कांटों पर तौल कराया। तब जाकर यह मामला उजागर हुआ। इसके बाद शुक्रवार को क्षेत्र के कई गन्ना किसान गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचे और घटतौली के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। जिसकी सूचना पाकर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सुभाष यादव व सचिव श्रीराम मौके पर पहुंच गए। जहां विरोध प्रदर्शन कर रहे गन्ना किसानों ने आरोप लगाया कि गन्ना प्रबंधक के सह पर किसानों के गन्ने की घटतौली की जा रही है। जांच के दौरान खुद तौल लिपिक ने अपने लिखित बयान में कहा कि गन्ना प्रबन्ध संजय मिश्र के कहने पर हमने तौल मशीन से डाटा डिलीट कर दिया है और तौल की पर्ची को फाड़कर फेंक दिया है। इधर किसानों का कहना है कि जब तक घटतौली में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नही होती क्रय केंद्र पर तौल बंद रहेगा।