चीनी उद्योगपति श्री कट्टी ओपन ऑफर के माध्यम से एचकेजी लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करेंगे

0
143

नई दिल्ली। बेलगाम स्थित चीनी उद्योगपति श्री लावा रमेश कट्टी जो प्रतिष्ठित कट्टी परिवार से संबंधित हैं, ओपन ऑफर के माध्यम से एचकेजी लिमिटेड के 1,36,50,000 इक्विटी शेयर प्राप्त कर रहे हैं, जिसके बाद श्री लावा रमेश कट्टी एचकेजी लिमिटेड (बीएसई 539097) का नियंत्रण संभालेंगे। ये ओपन ऑफर 23 सितंबर 2022 को खुलकर 7 अक्टूबर 2022 को बंद होगा।

हाल ही में श्री लावा रमेश कट्टी को 9 सितंबर 2022 से प्रभावी कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कुछ समय पहले कंपनी ने श्री शिवसागर शुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड की ओर आयोजित नीलामी में चीनी मिल, को-जेन प्लांट, इथेनॉल प्लांट, ऑफिस बिल्डिंग, गोदाम और गेस्ट हाउस के अधिग्रहण में सफलतापूर्वक भाग लिया था। बैंक ने इसके लिए उन्हें सैद्धांतिक पत्र भी दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here