अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र एनसीएल झिंगुरदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में सोमवार को झिंगुरदा कॉलोनी परिसर में कार्य करने वाले संविदा सफाई कर्मियों के भीषण गर्मी से बचाव एवं राहत हेतु गमछा और सत्तू का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 22 संविदा कर्मी उपस्थित रहे । इस अवसर पर सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा विजलक्ष्मी राय ने सभी संविदा कर्मियों को स्वच्छता, पोषण, तथा गर्मी के दौरान बार बार पानी पीते रहने की सलाह दी और भविष्य में भी समिति की ओर से समाज कल्याण की मुहिम को जारी रखने का भरोसा दिलाया |
कार्यक्रम के दौरान सुगंधा महिला समिति की सदस्याएं बबिता सिंह, राधा सिंह, अंजू सिंह एवं ज्ञानलक्ष्मी शर्मा भी उपस्थित रहीं।