अचानक बिगड़ी पुलिस कर्मी की तबियत, मौत

0
229

अवधनामा संवाददाता

बांदा। पंडित जेएन डिग्री कालेज में बीएड की परीक्षा के दौरान ड्यूटी कर रहा हेड कांस्टेबल हीट स्ट्रोक के चलते विकास भवन के समीप गिर पड़ा। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अलावा सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी कांस्टेबल के घरवालों को दे दी गई है।
गाजीपुर के कुरथा गांव निवासी यादवेंद्र यादव (48) पुत्र कृष्णदेव यादव कोतवाली नगर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। गुरुवार को उसकी ड्यूटी पंडित जेएन डिग्री कालेज में हो रही बीएड परीक्षा में लगाई गई थी। परीक्षा के बाद कांस्टेबल पुलिस लाइन की तरफ जा रहा था, तभी विकास भवन के समीप अचानक गश खाकर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने पानी का छींटा लगाकर उसे होश में लाए। सूचना पाकर अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। उसे तत्काल उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंच गए। मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेड कांस्टेबल की ड्यूटी बीएड परीक्षा में लगाई गई थी, उसे हीट स्ट्रोक के चलते अचानक घबराहट होने लगी। उसने कुछ ही देर के अंतराल में दो-तीन लीटर पानी पिया। उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here