अचानक गेहूं के फसल में लगी आग

0
31

शोहरतगढ़ । शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम मसीना गांव के पूरब सीवान में शनिवार को दोपहर से पहले अचानक गेहूं के फसल में आग लग गयी। गेहूं के खेत से उठ रही आग की लपटों को देखकर भारी संख्या में गावं के बूढ़े,जवान,बच्चे,महिला,पुरूष आग बुझाने के लिए टूट पड़े।काफी जद्दोजहद करके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल पाण्डेय व ग्रामीण जय प्रकाश दीक्षित, गंगाराम ने ज्यादा गेहूं नुकसान होने से बचा लिये। फिर भी लगी आग से गावं के सर्वजीत मौर्य पुत्र रग्घू का तीन बीघा और गूठे पुत्र कल्लू का आधा बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।

सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड व पीआरवी जवानों की टीम भी आग बुझाने में मदद किया।एसडीएम राहुल सिंह व तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि मसीना गांव के सर्वजीत पुत्र रग्घू का तीन बीघा व गूठे पुत्र कल्लू का एक मण्डी लगभग जल गया है। हल्का लेखपाल रजनीश को फसल नुकसान का जांचकर आगे की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेमरा मसीना अनिल पाण्डेय,जय प्रकाश दीक्षित,गंगाराम, लेखपाल व पीआरवी व फायर ब्रिगेड के जवान व ग्रामीण मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here