अचानक लगी आग, लगभग 500 बीघा फसल जलकर राख

0
31
इटवा तहसील क्षेत्र खुखड़ी पोखरभिटवा मुडिला में खेतों में लगी आग,
 नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा।
चेयरमैन इटवा सहित लोग करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू।
इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के खुखड़ी,  व मुडिला में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। किसानों ने पानी डालकर, हरे पेड़ाें की डालियों से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। फायर बिग्रेड देर से मौके पर पहुंची, वहीं ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत किया तब जाकर आग को बुझा पाया गया।
इस आगजनी की घटना में करीब किसानों की 300 से 400 बीघा के लगभग गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी अमला मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानों से चर्चा कर नुकसान के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल ने नगर पंचायत के पानी टैंकरों से आग बुझवाने तक उपस्थित रहे।
लोगों के अनुसार भोखरभिटवा व मुडिला गांव के पास गेहूं के खेतों में आग भड़क गई है। इस आगजनी की वजह से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई किसानों की फसलें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं। किसानों को जब आग लगने के बारे में पता चला तो उन्होंने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया।
आग इतनी भीषण तरीके से लगी की आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में लिया। एक खेत से दूसर को सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची।
……..
मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय
  नेता विरोधी किसानों ने नुकसान का पूरा मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने क्षेत्र में हुई आग लगने की घटना को मौके पर जाकर देखा। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की है कि, खेतों पर पककर तैयार खड़ी सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल के आग से राख हुई इसलिए पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। पाण्डेय ने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों को  तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here