Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeशायर शमीम अमरोहवी का आकस्मिक निधन

शायर शमीम अमरोहवी का आकस्मिक निधन

अमरोहा अवधनामा सुप्रसिद्ध शायर ए मुस्लिम कमेटी अमरोहा हाजी,हाफिज, क़ारीशमीम अमरोहवी साहब का लगभग 60 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया । मृत्यु का समाचार सुनते ही उनके चाहने वालों का उनके कटरा ग़ुलाम अली स्थित आवास पर तांता लग गया। मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर व चेयरमेन मंसूर अहमद एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि हाफ़िज़ साहब लगभग 45 वर्षों से मुस्लिम कमेटी अमरोहा के प्रमुख शायरों में शामिल रहे ।वे शायर के साथ साथ बहुत उम्दा हाफ़िज़ ए कुरआन भी थे। उनकी किरत से ही मुस्लिम कमेटी के कार्यक्रमों को आगाज़ होता था उन के निधन से मुस्लिम कमेटी की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है।

बाद नमाज़ ज़ोहर कैलसा रोड पक्के बाग़ स्थित क़ब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।

जनाजे में मुस्लिम कमेटी के सरपरस्त मौहम्मद असलम उस्मानी,अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर, डॉक्टर सिराजुद्दीन हाशमी,सरताज आलम मंसूरी, चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट, सैयद महबूब हुसैन ज़ैदी,हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी, सैयद उवैस मुस्तफा रिज़वी, हाजी मुजफ्फर अली अंसारी, मौहम्मद हुसैन एडवोकेट, डॉक्टर, खुवाजा सलीम फरीदी,ख्वाजा रिफाकत फरीदी,सैयद अली इमाम रिज़वी एडवोकेट, क़मर नक़वी, मरगूब सिद्दीकी, फैज़ आलम राईनी, नवेद अयाज़,फ़हीम शाहनवाज,सैयद इकराम हुसैन ज़ैदी, हाजी ज़ाहिद अंजुम,यासिर अंसारी एडवोकेट, सैयद अली आबिदी, डा0 चन्दन नक़वी, ज़ुबैर इब्ने सैफी,हाजी इकरार अहमद अंसारी,मुमताज ख़ान,इमरान पाशा , इकबाल ख़ान जज़्बा,जफर शाह खां, सूफ़ी माजिद, सूफ़ी मोइनुद्दीन, अली अर्श , अदनान मसरूर, हाजी वारिस अली, सूफ़ी निशात,अफसार बख्श, सरकार आलम ,शहबाज  आदि सहित मुस्लिम कमेटी के लोगों के अलावा शहर की आवाम मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular