अवधनामा संवाददाता(शकील अहमद)
वित्तीय वर्ष 2007-8 में विधायक रहे अतुल सिंह द्वारा किया गया था लोकार्पण
कुशीनगर। रामकोला विधान सभा क्षेत्र में एक ऐसा विवाह भवन है, जहां बिना छत लागए ही लोकार्पण कर दिया गया। इतना ही नही, जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से यह विवाह भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। लोकार्पण के 13 साल में यहां एक भी शादी नहीं हुई। आज ये विवाह भवन मात्र शो पीस बनकर रह गया है।
बता दें कि विधायक निधि से वर्ष 2007-8 में कार्यदायी संस्था उप्र श्रम एवं निर्माण सह संघ ली0 कुशीनगर द्वारा निर्मित विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत मठिया उर्फ अकटहां में विवाह भवन की अनुमानित लागत एक लाख रुपये थी जिसका लोकार्पण रामकोला के पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा सरकार में गौ सेवा उपाध्यक्ष अतुल सिंह के द्वारा आनन-फानन बिना छत लगे ही लोकार्पण कर दिया गया। दीवार का प्लास्टर तो दूर भवन के सामने एक दिवार पर बोर्ड लगा दिया गया। बिना छत लगे विवाह भवन का लोकार्पण कर देना भ्रष्टाचार की ओर साफ इशारा कर रहा है। लोकार्पण के तेरह साल हो गए लेकिन उक्त भवन में एक भी शादियां नही हुई, जो आम लोगों के साथ खुलेआम धोखा दिया गया है। आज उक्त विवाह भवन में बड़े-बड़े घास, झखाड़ जम गए है, दीवाल से ईंट उखड़ रहे है लेकिन जिम्मेदार इसपर ध्यान नही दे रहे है जिससे यह भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।
ज्ञात हो कि गरीब घरों के लड़कियों की शादी के लिए तत्कालीन सरकार ने प्रत्येक गांव में विवाह भवन का निर्माण कराया था जहां गांव के गरीब परिवारों का बारात रुक सके और शादियां हो सके लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से यह भवन उपेक्षा का शिकार होकर खंडहर का रूप ले चुका है।