बलरामपुर। रक्तदान के प्रति प्रेरणा का मक़सद लिए बलरामपुर के पचपेड़वा में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक अग्रसेन सेवा समिति एवं पचपेड़वा के अन्य सामाजिक संगठनों के समाज सेवकों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय राम जानकी मंदिर के परिसर में किया गया, जिसमें कुल बीस रक्तदानियों ने देश के हित में रक्तदान कर पुण्य प्राप्त किया।
डॉ श्याम प्रकाश यादव, चिकित्सा अधिकारी, गोंडा, उत्तर प्रदेश व उनके सहयोगियों के द्वारा अत्यंत सरलता व सुविधा पूर्वक शिविर सफल हुआ। इस शिविर के मार्गदर्शक बलरामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी व सोलह बार स्वैक्षिक रक्तदान कर चुके यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बलरामपुर इकाई के सचिव एवं नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं शिविर के संयोजक पचपेड़वा के समाजसेवी आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पचपेड़वा में द्वितीय शिविर कराया गया है। प्रथम शिविर अट्ठारह मई को आयोजित हुआ था, जिसमें कुल छब्बीस रक्तदाता शामिल हुए थे। अब अगला शिविर भी अतिशीघ्र लगवाया जाएगा।
हिमांशु तिवारी काउंसलर के अनुसार रक्तदान करने से नए और शुद्ध रक्त का निर्माण शीघ्रता से होता है। इस प्रकार देश हित एवं स्वहित रक्तदान में सन्निहित है। शिविर में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय के साथ पंकज उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
इस रक्तदान महादान में मुख्य रूप से सृष्टि अग्रवाल, अक्षय शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई स्वयंसेवक, दीनदयाल शोध संस्थान, इमिलिया कोडर के प्रधानाचार्य राम कृपाल शुक्ल, सरस्वती शिशु मंदिर पचपेड़वा के प्रधानाचार्य शिव बहादुर शास्त्री, चंद्रराम (दर्जा प्राप्त मंत्री) सहित संजय त्रिपाठी,नवीन विक्रम तथा विनोद कुमार धर्मांशु, बबलू, अतुल अग्रवाल आदि ने रक्तदान करके अपनी सहभागिता प्रदान की।