हिण्डाल्को में 6 मरीजों के कन्धे व घुटने की हुई सफल ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी

0
111

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट। हिण्डाल्को हॉस्पिटल में सोमवार को ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन वाराणसी की कल्याणी नी एवं शोल्डर क्लीनिक से आये ऑर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ0 वी0के0 पाण्डेय द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत डॉ0 पाण्डेय द्वारा 6 मरीजों की सफल सर्जरी की गई जो ज्वाइंट लिगामेंट इंजरी जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे।
ज्वाइंट लिगामेंट इंजरी एक दर्दनाक बीमारी है जिसका इलाज अधिकतर मामलो में सिर्फ सर्जरी के द्वारा ही सम्भव है। सोनभद्र व आसपास के जिलों में इसका इलाज होना मुश्किल होता है। मरीजों के दर्द को समझते हुए हिण्डाल्को अस्पताल ने इस उद्देश्य हेतु सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें कन्धा एवं घुटने में हुई लिगामेंट इंजरी का ऑपरेशन किया गया। कार्यशाला के दौरान 6 मरीजों का ऑपरेशन किया गया जिसमें 4 घुटने एवं 2 कन्धे की इंजरी से सम्बंधित थे। कार्यशाला के शुरुआत में हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सी0एम0ओ0 डॉ0 भास्कर दत्ता ने बनारस से आये विशेषज्ञ डॉक्टर वी0के0 पाण्डेय का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया साथ ही एक प्रतीक चिह्न भी भेंट किया। इस मौके पर डॉ0 दत्ता ने कहा कि रेणुकूट एवं आसपास के लोग कन्धे एवं घुटने की लिगामेंट इंजरी से जूझ रहे हैं जिनके उपचार हेतु स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु डॉ0 वी0के0 पांडेय की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी 6 मरीजों का सफल ऑपरेशन डॉक्टर वी0के0 पांडेय एवं उनकी टीम के साथ- साथ हिण्डाल्को के डॉ0 अजय गुगलानी एवं डॉ0 पंकज आनंद द्वारा सम्मिलित रूप से सफलतापूर्वक किया गया।
सर्जरी करते डॉ वीके पाण्डेय, डॉ अजय गुगलानी व उनकी टीम
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here