लखनऊ जन विकास महासभा के द्वारा योग दिवस का सफल संचालन एसoपीoजीo अकैडमी स्कूल

0
58

 

Successful operation of Yoga Day by Lucknow Jan Vikas Mahasabha Sopoji Academy School,

अवधनामा संवाददाता

 जानकीपुरम विस्तार में Covid-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ* 
लखनऊ (Lucknow)आज का दिन 21 जून 2021 को बड़े हर्ष की बात है कि हमारे देश भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा दिनांक 21 जून 2015 को पूरे विश्व भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा  है 2015 से लेकर सन 2020 तक प्रत्येक वर्ष इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे विश्व भर के ज्यादातर देश के स्कूल,  विश्वविद्यालयों, स्टेडियम एवं बड़ी बड़ी संस्थाओं के द्वारा करोड़ों लोग इस योग दिवस में सम्मिलित होते हैं उपरोक्त अवसर पर भारी संख्या में विदेशों से भी लोग हमारे देश में आकर योग की शिक्षा को ग्रहण करते हैं और कार्यालयों में कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने-अपने देशों में जाकर योग्य शिक्षकों को Appoint  करके Yog को सिखाते हैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस *दिनांक 21 जून 2021 के अवसर पर करोना जैसी भयंकर बीमारी के अवसर पर आज दूसरी  बार लोग अपनी अपनी सुविधानुसार* *इस योग दिवस को ऑनलाइन एवं अपने-अपने घरों से इस योग दिवस को मना रहे हैं*
इससे पूर्व लखनऊ जन विकास महासभा के द्वारा सन 2018 में सेक्टर 8 जानकीपुरम विस्तार के मिनी स्टेडियम में एवं वर्ष 2019 में जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 11 में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सहयोग से लखनऊ जन विकास महासभा के आचार्य श्री विमल चंद सिन्हा जी एवं सह आचार्य श्री विजय कांत श्रीवास्तव जी के कुशल नेतृत्व द्वारा योग शिविर का सफल संचालन बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने आज ही के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस योग दिवस को मनाया था इसी के क्रम में आज *लखनऊ जन विकास महासभा के द्वारा वर्ष 2021 में चौथी बार योग दिवस का सफल संचालन प्रातः काल 7:00 बजे Covid 19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत ,* *सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए* लखनऊ जन विकास महासभा के उपाध्यक्ष एवं योग संरक्षक श्री संतोष तिवारी एवं लखनऊ जन विकास महासभा के फाउंडर श्री पंकज तिवारी, संरक्षक डॉ अगम दयाल, अध्यक्ष श्री एस के बाजपेई जी, महामंत्री श्री राम तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, मंत्री श्री अजय यादव जी, एवं अन्य योग साधक श्रीमती सिकरवार, श्रीमती रेखा, श्री  बीएन राय जी , श्री नरेंद्र तिवारी जी , श्री कपिल जी, श्री आर के सैनी जी, श्री विकास राय जी ,श्री चंद्र मोहन मिश्रा जी , एवं श्री सुधीर मिश्रा जी के द्वारा एवं लखनऊ जन विकास महासभा के ज्यादातर सदस्यों के द्वारा *एसपीजी अकैडमी जानकीपुरम विस्तार में योग का सफल संचालन* *योग गुरु श्री विजय कांत श्रीवास्तव एवं सह योग गुरु श्रीमती प्रेमा भारती जी की गौरवमई उपस्थिति में, उपस्थित योग साधकों के* द्वारा अपनी अपनी यूनिटी क्षमता को बढ़ाने के लिए *योग का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  चटाई पर संपन्न किया गया* जिससे कि करोना जैसी महामारी में योग साधक अपने आप को सुरक्षित रख सके और साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी जागरूक कर सकें आज करोना जैसी महामारी को देखते हुए प्रत्येक मनुष्य के लिए योग बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो गया है
हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि हम सभी लोग अपने अपने जगहों पर जहां भी हो उपस्थित होकर भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, वाह कुंभक, मंडूक, एवं एवं ताड़ासन जैसी योगिक क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करके जरूर अपनाएं जिससे कि हम अपने अंदर की छमता को बढ़ा सकें और अधिक से अधिक रोग से लड़ने के लिए अपने अंदर की इम्यूनिटी को विकसित कर अपने आप को सुरक्षित कर मजबूती प्रदान कर सकें इस अवसर पर *लखनऊ जन विकास महासभा के मंत्री श्री अजय यादव जी के द्वारा योग साधकों को पानी से भिगोए हुए चने का भी अल्पाहार भी दिया गया* लखनऊ जन विकास महासभा के उपाध्यक्ष एवं *योग प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी ने सभी योग साधकों को अपना आभार प्रकट किया और अनुरोध किया कि सभी योग साधक इस करोना काल में जहां पर भी हो वहां पर रहकर अपने* *परिवार के साथ इस योग के कार्यक्रम को प्रतिदिन अवश्य ही अपनी दिनचर्या में शामिल करें*
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here