आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन

0
78
ईएनटी विशेषज्ञ व सर्जन डॉक्टर संजय शर्मा की टीम ने किया सफल ऑपरेशन 
सिद्धार्थनगर। ईएनटी विशेषज्ञ व सर्जन डॉक्टर संजय शर्मा एवं डॉक्टर शालिनी सिंह द्वारा बुधवार को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी मरीज प्रियंका शर्मा निवासी  सिसवा बुजुर्ग, ब्लॉक जोगिया को कान के पीछे सिस्ट होने के कारण काफी दिनों से हालत खराब थी। वह दवा खा कर परेशान हो गयी थीं, जिसका ऑपरेशन ही इलाज बचा था।उन्होंने आयुष्मान काउंटर पर अपनी पात्रता की जानकारी दिया। आरोग्य मित्र शशि कपूर एवं सुधा यादव ने डॉक्टर संजय शर्मा को ओपीडी में दिखाया, जिसपर डॉ एसके शर्मा ने ऑपरेशन के परामर्श दिया। उक्त सलाह पर मरीज ने ऑपरेशन के फैसला लिया। बुधवार को डॉक्टर की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। मरीज की हालत अब पूर्णतया ठीक है।
डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में आयुष्मान लाभार्थी मरीज प्रियंका शर्मा का सफलतापूर्वक पूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है। मरीज प्रियंका शर्मा को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में आरोग्य मित्र शशि कपूर, सुधा यादव, रविपासवान व शिवम शर्मा की भूमिका अहम रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here