अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/रेणुकूट। श्री रामलीला परिषद हिंडालको द्वारा नौंवे दिन की रामलीला का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र श्री नवीन पाठक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता पाठक द्वारा गणेश जी की पूजा- अर्चना कर किया गया। इस दौरान उनके साथ विशिष्ट अतिथि आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता साही, एचपीएस यूनिट -2 की प्रधानाचार्या ऋतु भारद्वाज भी मौजूद रहीं। नौंवे दिन की रामलीला के कुछ प्रमुख दृश्य इस प्रकार थे कि रावण के भाई कुम्भकर्ण ने राम की सेना के साथ घमासान युद्ध किया तथा श्रीराम द्वारा उसका वध किया गया। मेघनाद निकुम्भला देवी की पूजा करके वरदान प्राप्त करना चाहता था लेकिन लक्ष्मण व हनुमान ने मिलकर उसे विफल कर दिया और युद्ध के लिए ललकारा। मेघनाद ने भी गर्जन करते हुये घोर युद्ध किया तथा ब्रम्हांड की तीनों अमोघ शक्ति ब्रम्हास्त्र, पासुपस्त्र, सुदर्शन चक्र का लक्ष्मण के ऊपर प्रहार किया लेकिन तीनों अस्त्र लक्ष्मण की प्रदक्षिणा करके लुप्त हो गये, इससे मेघनाद को विश्वास हुआ की राम व लक्षमण कोई साधारण पुरुष नही हैं। साक्षात विष्णु के अवतार हैं। मेघनाद ने युद्ध से जाकर रावण को समझाया, लेकिन रावण नही माना, पुनः घोर युद्व करते हुऐ मेघनाद का वधः भी लक्ष्मण द्वारा हुआ। अंतिम में रावण ने अपनी सम्पूर्ण शक्तियों के साथ युद्ध भूमि में प्रवेश किया, राम ने अग्निबाण चला कर करके रावण का अंत करके, बुराई का अंत कर दिया। रामलीला मंचन के पूर्व श्री नवीन पाठक ने अपने उद्बोधन में रामलीला के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया एवं ही हिण्डाल्को रामलीला मंचन की भूरी- भूरी प्रशंशा की। अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष श्री पी के उपाध्याय, निर्देशक श्री सुनील परवाल, कोषाध्यक्ष पद्माकर मिश्रा, सचिव श्री आदित्य प्रकाश पांडेय जी, सह-निर्देशक श्री राजेन्द्र सिंह शेखवात व रामलीला के अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ कलाकार उपस्थित रहे।