चालीस दिन के बच्चे की सफल ब्रेन सर्जरी

0
226

अवधनामा संवाददाता

 मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जन अरविंद ने किया एक और कारनामा

बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जन अरविंद कुमार झा ने एक बार फिर ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी कल्पना इससे पहले बांदा में नहीं कि जासकती थी। बांदा के नरैनी तहसील के भवानीपुर गांव के रहने वाले इंद्रपाल पटेल का चालीस दिन का बच्चा बीमार था बच्चे के दिमाग मे पानी भरा हुआ था। कई प्राइवेट डाक्टरों को दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला। तब इंद्रपाल शनिवार को अपने बच्चे को ले कर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में कार्यरत बालरोग विशेषग डाक्टर अनीता अग्रहरी से मिले डाक्टर अनीता ने बच्चे को भर्ती कर लिया, जांच और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की बीमारी को समझते हुए न्यूरो सर्जन डाक्टर अरविंद कुमार झा को दिखाया, डाक्टर अरविंद ने तत्काल आपरेशन की सलाह दी और सोमवार को बच्चे का सफल आपरेशन कर दिया, आपरेशन के बाद बच्चा एनआईसीयू में डाक्टर अनीता और न्यूरो सर्जन अरविंद कुमार झा की देख रेख में है ।डाक्टर अरविंद ने बताया कि बच्चे के दिमाग मे कुदरती तौर पर पानी का बहाव होता है इस बच्चे के दिमाग मे पानी के बहाव का रास्ता बंद था जिसकी वजह से दिमाग मे पानी भर गया था आपरेशन कर के दूसरा रास्ता बना दिया गया है। ये आपरेशन लगभग एक घण्टे तक चला। इस ऑपरेशन के खर्च के बारे में बताया कि अगर ये आपरेशन कहीं प्राइवेट अस्पताल में होता तो पचास साठ हजार खर्च हो जाते जबकि रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में सिर्फ सरकारी यूजर चार्ज पर ही ये असपरेशन हो गया । रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर मुकेश यादव ने इस सफल आपरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी है, बच्चे के पिता और परिजनों ने भी डाक्टरों की टीम का धन्यवाद अदा किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here