लखनऊ में मेट्रो सेवाओं के सफलतापूर्ण 3 वर्ष पूरे हुए

0
36

लखनऊ मेट्रो दिवस, 2020

  • मेट्रो डिपो में आयोजित कार्यक्रम में एमडी गोल्ड-सिल्वर मेडल विजेताओं और कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ शहर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत के आज 3 वर्ष पूरे हो गए। मेट्रो परिचालन के सफलतापूर्ण 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में लखनऊ मेट्रो दिवस, 2020 का आयोजन हुआ, जिसमें कुछ चुनिंदा अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव समेत कॉर्पोरेशन के सभी पूर्णकालिक निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही, विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से यूपीएमआरसी के चेयरमैन और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और यूपीएमआरसी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

लखनऊ में मेट्रो सेवाओं के सफलतापूर्ण 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए श्री मिश्र ने कहा, “मेट्रो रेल, अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तस्वीर को बदल रहा है। हाल में, यूपीएमआरसी के कंधों पर दो बड़ी ज़िम्मेदारियां हैं; कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं का काम लखनऊ की ही तरह नियत समय पर पूरा करना और लखनऊ मेट्रो की राइडरशिप को बढ़ाना और मुझे पूरा भरोसा है कि यूपीएमआरसी इन दोनों ही ज़िम्मेदारियों को भलीभांति पूरा करेगा।”

कार्यक्रम के दौरान एमडी गोल्ड और सिल्वर मेडल के विजेताओं को सम्मानित किया गया और साथ ही, लॉकडाउन के दौरान असाधारण कर्तव्यनिष्ठा का परिचय का देने वाले स्टाफ़ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

प्रोजेक्ट श्रेणी में श्री आदर्श कुमार सिंह, सहायक अभियंता, सिविल को एमडी गोल्ड मेडल और श्री आशीष कुमार, सहायक अभियंता, सिविल को एमडी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऑपरेशन्स और रोलिंग स्टॉक श्रेणी के अंतर्गत, श्री मनीष कुमार सोनकर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक, परिचालन ने गोल्ड और श्री राजू कुमार भारतीय, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रोलिंग स्टॉक) ने सिल्वर मेडल जीता।

वहीं, मेंटेनेन्स स्टाफ़ में श्री संदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता, ट्रैक्शन को एमडी गोल्ड मेडल और श्री उज्ज्वल श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिग्नल को एमडी सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित स्टेशन का पुरस्कार मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन के खाते में गया।

एमडी गोल्ड मेडल विजेताओं क 5 हज़ार रुपए और सिल्वर मेडल विजेताओं को 3 हज़ार रुपए की धनराशि दी गई। सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित स्टेशन मुंशीपुलिया की स्टाफ़ टीम को संयुक्त रूप से 10 हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इसकेअलावा,  उत्तरप्रदेशमेट्रोरेलकारपोरेशननेकोरोनायोद्धाओंकोभी सम्मानितकिया,जिन्होंनेअपनीअसाधारणकर्त्तव्यनिष्ठाकापरिचयदेतेहुए, सभीकेलिएएकमिसालकायमकी।जिनकेनामनिम्नलिखितहै:

  1. श्री०प्रभातकुमारसहायकमुख्यनियंत्रक
  2. श्री०विजयकुमारमिश्रा, मुख्यनियंत्रक
  3. श्री०प्रवीणमौर्य, स्टेशनकंट्रोलर
  4. श्री०रामजीयादव, ट्रेनऑपरेटर
  5. श्री०दिनेशकुमारप्रसाद, ट्रेनऑपरेटर
  6. श्री०अंकुरगुप्ता, डिपोकंट्रोलर
  7. श्री०अंकुरमलिक, ग्राहकसंबंधसहायक
  8. श्री०अमितगौतम, जेई, पीवे
  9. श्री०रामलखनपंडित, मेंटेनर, पीवे

10 श्री०पंकजकुमार, एसएसईवर्क्स

11.श्री०आदित्यकुमारशर्मा, जेई, इलेक्ट्रिकल

  1. श्री०हर्षितश्रीवास्तव, जेई, इलेक्ट्रिकल
  2. श्री०काजीअंकितआलम, जेई, इलेक्ट्रिकल
  3. श्री०प्रदीपसिंह, जेई, इलेक्ट्रिकल
  4. श्री०सुमितकेसरवानी, जेई, इलेक्ट्रिकल
  5. श्री०गौरवशर्मा, जेई, रोलिंगस्टॉक
  6. श्री०नीतीशकुमारशर्मा, जेई, रोलिंगस्टॉक
  7. श्री०बृजेशसिंह, जेई, एएफसी
  8. श्री०पंकजकुमार, एसई, टेलीकॉम
  9. श्री०सूर्यकांत, जेई, सिग्नलिंग

इस अवसर पर मेट्रो परिवार के सभी सदस्यों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने कहा, “प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारा मनोबल पूर्ववत बना हुआ और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की प्रतिबद्धता के साथ 7 सितंबर, 2020 से संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाओं का पुनरारंभ होने जा रहा है। ‘अडॉप्ट मेट्रो विद सोशल डिस्टेन्सिंग’ यही हमारा मूलमंत्र है और इसके साथ हम लखनऊवासियों की सेवा में एकबार फिर से हाज़िर हैं।”

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here