अनुशासन और निरंतर प्रयास से ही मिलती है सफलता: एसपी सिटी

0
35

शिक्षा केवल ज्ञान अर्जित करने का माध्यम नही,ं बल्कि चरित्र निर्माण और सफलता की नींव है: सीओ सदर

सहारनपुर। मोंटफोर्ट स्कूल मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आगुन्तकों का मनमोह लिया।
गागलहेड़ी स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक पंकज गर्ग, मुख्य अतिथि एसपी सिटी व्योम बिंदल, सीओ सदर मनोज कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने भव्य नृत्य प्रस्तुत किया।

प्री-नर्सरी के छात्रों ने ‘दिल है छोटा सा’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया, जो सभी के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा। हरियाणवी नृत्य और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई। उन्होंने बच्चों को मेहनत और ईमानदारी का महत्व समझाया। उन्होंने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, यह केवल कड़ी मेहनत अनुशासन और निरंतर प्रयास से ही हासिल होती है। विशिष्ट अतिथि अतिथि मनोज कुमार सीओ सदर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जित करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सफलता की नींव है।

इसके उपरांत विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिन्होंने विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रुचि लें।

कार्यक्रम का संचालन फरीन व ईशानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की व्यवस्था एओ प्रशासनिक इंचार्ज कुलदीप कुमार ने संभाली। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा, श्वेता, मेहरा, विभा, मानसी, नेहा, मेहरा, स्नेहा, रितिका, साक्षी, रुचि कौशिक, शोभित, समद, रोहन, शबरेज व अनिल आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here