तस्वीरों के जरिए धमाके का लगाया जा सकता है अंदाजा
नई दिल्ली। उत्तरी अटलांटिक में टाइटैनिक जहाज को देखने के ख्वाब से समुद्र की गहराइयों में उतरे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 18 जून को टाइटैनिक मलबा दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी समुद्र में अचानक लापता हो गई, जिसके बाद अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट ने तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला। मलबे को कनाडा के सेंट जॉन्स बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से लाया गया है यूएस कोस्ट गार्ड ने यह जानकारी दी है।
यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाइटन सबमर्सिबल की खोज के दौरान लगाए गए यंत्रों में धमाकों की आवाज नहीं सुनाई दी, जिससे माना जाता है कि पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।
समुद्र की सतह से 12,500 फीट की गहराई पर मिला मलबा
कनाडाई जहाज होराइजन आर्कटिक की मदद से पनडुब्बी मलबे की तलाशी की गई। जानकारी के मुताबिक, इस पनडुब्बी का मलबा समुद्र की सतह से 12,500 फीट की गहराई में है।
अवशेषों को निकालने का काम जारी
यह मलबा समुद्र में 12,500 फीट की गहराई में मिला। पनडुब्बी के अवशेषों को खोजकर समुद्र से बाहर निकाला जा रहा है। पनडुब्बी के मलबे को कनाडा के सेंट जॉन्स बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से लाया गया है।
पनडुब्बी में ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान सहित कुल पांच लोग सवार थे।
कनाडाई पोत होराइजन आर्कटिक ने पनडुब्बी के अवशेष खोजने के लिए टाइटैनिक के मलबे के पास समुद्री सतह में दूर से संचालित वाहन (आरओवी) से जांच की। आरओवी के स्वामित्व वाली कंपनी पेलागिक रिसर्च सर्विसेस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पड़ताल पूरी कर ली है।