प्रधान संघ के अध्यक्ष बने सुभाष यादव व बृजेश पाठक बनें उपाध्यक्ष

0
162

Subhash Yadav became the President of the Pradhan Sangh and Brijesh Pathak became the Vice President

अवधनामा संवाददाता

प्रधान संघ चुनाव हुआ संपन्न
दीदारगंज/आजमगढ़(Deedarganj Azamgarh)। विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में प्रधान संघ की बैठक हुई बैठक में अध्यक्ष  उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ-साथ 10 सदस्य कार्यकारिणी समिति किया गया गठन।
मार्टिनगंज विकास खंड सभागार में रविवार को नवनिर्वाचित प्रधान की बैठक हुई बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह मोनू उपस्थित थे ।उनके नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सुभाष यादव प्रधान दरियापुर को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया एवं बृजेश पाठक प्रधान भादो को उपाध्यक्ष एवं दिलीप यादव प्रधान द्वारा को कोषाध्यक्ष चुना गया साथ में दिनेश मौर्या प्रधान लारपुर बकसुको महामंत्री के रूप में चयन किया गया तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों का  चयन कर कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रधान संघ के अध्यक्ष सुभाष यादव एवं उपाध्यक्ष बृजेश पाठक ने उपस्थित सभी प्रधान  गण धन्यवाद दिया और संकल्प लिया की जो भी प्रधान संघ के नेतृत्व में लड़ाई प्रधान के हक के लिए लड़ी जाएगी उसमें सबका सहयोग अपेक्षित है इस अवसर पर वरिष्ठ ग्राम प्रधान कालीचरण राजभर अनिल यादव पप्पू यादव दिनेश मौर्या शरद कुमार सिंह गौरी शंकर यादव चंद्रभान राजभर सुरेश यादव जय सिंह  इंद्रेश गुप्ता सहित 56 ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here