अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। बैंक कर्मियों में खुशी की लहर रविवार को गोरखपुर में सम्पन्न ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक रिटायरीज फेडरेशन के अधिवेशन में आजमगढ़ से सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन को राष्ट्रीय उपमहासचिव व प्रदेशअध्यक्ष , अमीर अहमद और सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य तथा बदरे आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही बड़ोदा यू पी बैंक अधिकारी एसोसिएशन के चुनाव में संदीप सिंह को उपाध्यक्ष, अनुज श्रीवास्तव को संयुक्त महामंत्री, संदीप तिवारी को संयुक्त मंत्री व आशीष तिवारी को सहायक मंत्री बनाया गया है और स्टाफ एसोसिएशन के लिए सुनील प्रताप को उपाध्यक्ष, पप्पू यादव को संगठन मंत्री और दीपक यादव को सहायक मंत्री चुना गया।
सम्मेलन से लौटने के पश्चात सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने बताया कि रिटायर्ड कर्मियों के लिए तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गये जिसमें पेंशन अपडेशन करने, ग्रामीण बैंक में शीघ्र फेमली पेंशन लागू करने और पेंशन ऑपसन नहीं दे पाने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों को एक और मौका दिये,जाने की मांग शामिल है। आजमगढ़ जनपद से उक्त पदाधिकारियों के चयन पर हरेंद्र कुमार अस्थाना,दिनेश राय, जवाहर पाठक, प्रभा शंकर त्रिपाठी, रणवीर कुशवाहा, संजय कुमार गौड़, राजेंद्र प्रसाद, अमित कुमार, संतोष त्रिपाठी, एस एन द्विवेदी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।