अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। मसरूर एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में सेंट रोज पब्लिक स्कूल गढ़ी पीर खां, ठाकुरगंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। डॉक्टर मंसूर हसन खान की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों ने नेताजी के जीवन पर आधारित लेख और गीत प्रस्तुत किए।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आयोजन कमेटी और छात्र संगठन एआईडीएसओ के पदाधिकारियों यदुवेंद्र पाल, आशु कांति सिन्हा, जय प्रकाश मौर्य, पुष्पेंद्र, रोहित और अन्य शिक्षकों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किए।
डॉक्टर मनसूर हसन खान ने इस अवसर पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, खुदीराम बोस , चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य आजादी आंदोलन के समझौता वादी क्रांतिकारियों के जीवन संघर्ष से हम सब को सीख लेनी चाहिए।
यदुवेंद्र पाल ने कहा कि समाज में व्याप्त शोषण जुल्म अत्याचार के खिलाफ हम को एकजुट होना चाहिए और समाज के उत्थान के लिए सब को एक साथ आने की आवश्यकता है।