उपजिलाधिकरी ने रैनबसेरा व सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0
163

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड, कोहरा और शीतलहर के चलते एसडीएम ने मुख्य सड़कों सहित सीएचसी और रैनबसेरा जाकर व्यवस्था देखी और अलाव में अधिक लकडिय़ों के जलाने की बात कही।
एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने सुबह सुबह कस्बे के सरकारी अस्पताल, रैनबसेरा सहित कस्बे के मुख्य मार्ग थाना चौराहा सहित अन्य स्थानों और नगरपालिका द्वारा जलाए जाने वाले अलावों का निरीक्षण किया।
हालांकि सरकारी अस्पताल और रैनबसेरा में सभी व्यवस्थाऐं सही पाए जाने के साथ ही कस्बे के थाना चौराहा, स्टेशन, मलीकुआं चौराहा, बड़ा चौराहा और सरकारी अस्पताल में नगरपालिका द्वारा जलाए जाने वाले अलाव में और अधिक लकड़ियों को जलाने की बात अधिशासी अधिकारी से कही ताकि राहगीरों और अस्पताल में तीमारदारों को देररात तक अलाव में आग तापने को मिल सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here