मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र बना शोपीस

0
218

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा पर फेर रहे पानी,

केंद्र बंद रहने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी नही मिल रहा लाभ,

मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र का हाल बेहाल,

राठ – हमीरपुर : शासन द्वारा लाखों रुपया खर्च करके ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर रहे हैं। और अधिकतर केंद्र नियमित रूप से न खुलने से गांव के मरीजों, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार नही मिल रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अधिकांश मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र शोपीस बनकर रह गए हैं। ऐसा ही मामला जनपद हमीरपुर के राठ तहसील क्षेत्र के ग्राम झिन्ना वीरा का जहां हमेशा ताला लटका रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि माह में एक दिन खुलने वाला परिवार कल्याण उपकेंद्र का हाल बेहाल है। और स्वास्थ्य महकमे ने इस भवन की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी एवं एएनएम केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here