उप निरीक्षक का स्थानांतरण पर दी गयी विदाई

0
62

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य द्वारा कानून व्यवस्था को सुचार रूप देने के लिए जनपद में दर्जनों उप निरीक्षक का स्थानांतरण जनपद के अन्य थाने में किया गया। जिस के क्रम में मुबारकपुर थाना परिसर में शुक्रवार देर रात्रि को वरिष्ठ एसआई अश्वनी कुमार मिश्रा, स्पेक्टर महेंद्र नाथ शुक्ला, अनुज कुमार पांडे का विदाई समारोह किया गया। थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा राजीव कुमार सिंह ने उपरोक्त अधिकारियों को माला पहनाने के साथ ही मिष्ठान खिला कर उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया गया।
उक्त अवसर पर एक दूसरे ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी जबकि थानाध्यक्ष । सिंह ने कहा कि श्री मिश्रा जी एक ऐसे सच्चे कानून के व्यवस्थापक थे जिन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों एवं कलम से समझौता नहीं किया। इनके अच्छे नेक कार्य ही इनके उत्कृष्ट व्यवस्था को सुचारू बनाने में एक अहम कड़ी होती थी। आप मुबारकपुर थाने मे मार्च 2000 में तैनाती मिलने के उपरांत लोहरा चौकी इंचार्ज के साथ ही थाने के अन्य क्षेत्रों की भी जिम्मेदारीयो का बखुबी निर्वाहन किया। बताया जाता है कि आप सन 2011 बैच के सब इंस्पेक्टर पद प्रउन्नति हुए थे इसके साथ ही लोगों ने क्षणिक भावे को भी जाहिर किया गया।
इसके साथ ही महेंद्र नाथ शुक्ला, अनुज कुमार पांडे को मुबारकबाद के साथही शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, रविंद्र सिंह,योगेंद्र मौर्य, विनीत दुबे ,जयप्रकाश, नीरज यादव, दीपक यादव, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here