मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र में पड रही भीषण सर्दी और कोहरे के चलते उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने तहसील प्रांगण में कम्बल वितरण किया। इस समय क्षेत्र भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में आ गया है। जिसके चलते राजस्व विभाग द्वारा आमजन को सर्दी से बचाने की कोशिश शुरू हो गई है।
उसी सिलसिले में मंगलवार की शाम तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह और तहसीलदार शिखर मिश्रा ने गरीबों को कम्बल वितरण किए बताते चलें कि दो दिन पहले भी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने कस्बे की मुख्य सडकों में रात में कम्बल वितरण किए थे।
इस दौरान नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, कानून गो मौदहा, लेखपाल अवनीश,डा.रविकांत पाठक गौथन वर्ग विश्वविद्यालय स्वीडन सहित अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को ठण्ड से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए हम और राजस्व विभाग के जिम्मेदार रात में भी क्षेत्र में दौरा कर अलाव आदि की व्यवस्था देख रहे हैं और कम्बल बांट रहे हैं।





