उरई (जालौन)।तहसील क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था व सरकारी विद्यालयों की स्थिति जानने के लिए उप जिलाधिकारी ने गोहन कस्बा में संचालित तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वहीं शिक्षा का स्तर तथा बच्चों की कम उपस्थिति व साफ सफाई पर नाराजगी जाहिर की। अनुपस्थित शिक्षा मित्र का एक दिन के वेतन काटने का निर्देश दिया।
माधौगढ़ उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंशों देवी, सहायक अध्यापक योगेंद्र सेंगर,अर्चना निरंजन, शिक्षा मित्र हरिओम यादव उपस्थित मिले । विद्यालय में पंजीकृत 89 छात्र छात्रों में से 61 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। कक्षा सात की छात्रा लबी ने देश भक्ति का गीत सुनाया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शाबाशी दी। उपजिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर के आस पास भरे पानी पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर का निरीक्षण किया जहां पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक शैलेन्द्र उपस्थित मिले।
जबकि शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिलीं। 44 पंजीकृत छात्र के से मात्र 15 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में गेट न होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए गेट लगवाने और साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद कासिमपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया पंजीकृत 38 छात्र छात्रों में से मात्र 4 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक हरिमोहन सिंह, सहायक अध्यापक सूर्या तिवारी, शिक्षा मित्र अनीता देवी उपस्थित रहीं। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंहने छात्र छात्राओं की कम उपस्थित पर चिंता जाहिर कर निर्देश देते हुए कहा कि सभी अध्यापक जिम्मेदारी से कार्य करें। छात्रों की संख्या बढ़ाए नहीं तो सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।