डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। लेखपालों के कार्य बहिष्कार के कारण बहुत से राजस्व कार्य लम्बित हो गए थे दिनांक 05 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी सिध्दार्थ नगर व लेखपाल संघ के प्रतिनिधि मंडल के मध्य हुई वार्ता के क्रम में लेखपाल संघ द्वारा कार्य बहिष्कार एवम धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसके क्रम में राजस्व कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डॉ संजीव दीक्षित ने राजस्व निरीक्षक एवम लेखपालों की एक बैठक ली तथा जनहित से जुड़े कार्यो तथा शासन की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा यह भी निर्देश दिया कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से मौके पर पहुंच कर शिकायत कर्ता की उपस्थिति में किया जाय। बैठक में नायब तहसीलदार महबूब आलम, समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव लेखपाल आनन्द गौतम, आयूष कुमार वैश्य, राजेश प्रताप मणि, देवेश तिवारी, अम्बिकेश सिंह इत्यादि सभी लेखपाल उपस्थित रहे।