Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarquee2022-23 की पहली तिमाही में एनसीएल के कोयला उत्पादन में शानदार 25%...

2022-23 की पहली तिमाही में एनसीएल के कोयला उत्पादन में शानदार 25% की बढ़ोतरी 

 

 

अवधनामा संवाददाता

कोयला प्रेषण में भी 20% से अधिक की वृद्धि 
सोनभद्र/सिंगरौली वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कोयला उत्पादन में 25.54 प्रतिशत की शानदार वार्षिक बढ़ोत्तरी हुई है। 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 के बीच कंपनी ने 32.34 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीएल ने 25.76 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।
कोयला उत्पादन की तरह एनसीएल के कोयला प्रेषण (डिस्पैच) में भी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष में 30 जून तक एनसीएल ने 20.60% की बेहतरीन वृद्धि के साथ 34.25 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 28.40 मिलियन टन था ।
एनसीएल ने देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूर्ति करने हेतु बिजली घरों को भरपूर कोयला उपलब्ध करवाया है।  कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बिजली घरों को 31.39 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है जो कुल कोयला प्रेषण का 91% से अधिक है ।
एनसीएल कर्मियों के दिन-रात अथक परिश्रम एवं कढ़ी मेहनत की बदौलत कंपनी ने अधिभार हटाने में लगभग 35% की वार्षिक वृद्धि हासिल की है । एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के जून माह के अंत तक 106.16 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एनसील ने 78.69 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया था।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल को 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य दिए गए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular