लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़संकल्प के साथ अध्ययन करेंः डीएम

0
152

अवधनामा संवाददाता

हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट के मेधावियों को डीएम ने किया सम्मानित

बांदा। जिलाधिकारी  दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर पर टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो यह सफलता प्राप्त की है, वह जिन्दगी भर उनके माता-पिता को गरिमा का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि उनकी मेहनत, योग्यता एवं समझदारी में कोई कमी नही है, अब यह सही समय है जब वह आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़संकल्प के साथ अध्ययन करें, जिससे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता तथा गुरूओं को हमेशा अपने उच्च शिखर पर पहुंचने के बाद भी सदैव याद रखते हुए उनका सम्मान करें। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र/छात्रायें अपना कुछ समय निकालकर गरीब बच्चों, जो शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनकी मदद अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दिमाग व शरीर के संतुलन को बनाये रखने के लिए अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें तथा शिक्षा के साथ अपने खान-पान व खेल-कूद के लिए भी समय निकालें। उन्होंने कहा कि यू0पी0बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की छात्र/छात्राओं ने उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन किया है और इन छात्र/छात्राओं से अन्य बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की सीख मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह छात्र/छात्रायें आगे चलकर मेडिकल, इंजीनरिंग, प्रोफेसर/शिक्षक, खेल-कूद, संगीत व अपनी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा लेकर अपना व अपने अभिभावकों एवं जनपद का नाम रोशन करेगें। उन्होंने छात्र/छात्राओं को कहा कि वह अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारें तथा लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु निरन्तर प्रयास करें।
इस अवसर पर उन्होंने जनपद में इण्टर मीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनुराधा गुप्ता, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कृष्ण विवेक, सौरभ सिंह, नंदनी गुप्ता तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रूचि सिंह को सम्मानित किया। इसके साथ ही इण्टर मीडिएट की परीक्षा में टॉप-10 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया।
हाई स्कूल परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अंतरा गुप्ता एवं आंचल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदुम्न कुमार, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर राज चक्रवर्ती, कमलेश कुमार तथा अनुष्का गुप्ता को सम्मानित किया। इसके साथ ही हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप-10 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विजय पाल सिंह सहित मेधावी छात्र/छात्रायें एवं उनके अभिभावक तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here