अवधनामा संवाददाता
रयान इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया गया था प्रतियोगिता महोत्सव।
मौदहा हमीरपुर। जहाँ कौम के नौजवानों द्वारा बेमकसद के आयोजनों में जिन्दगी के कीमती लम्हों को बर्बाद किया जारहा हो वहीं शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से कुछ नौजवानों टोली अपने वक्त और एनर्जी का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए शिक्षा के मैदान में कुछ कर गुजरने के इरादे से डटे हुए हों तो ऐसे नौजवानों की हौसला अफजाई करना लाजमी है। यूं तो शिक्षा का महत्व हमेशा से रहा है और कयामत तक रहेगा लेकिन आज जो हालात और चैलेंजेज नौजवानों के सामने हैं इन का डट कर मुकाबला करनें का शिक्षा के अलावा दूसरा कोई हथियार नही इसलिए कहा जाता है कम खाओ लेकिन बच्चों को पढाओं याद रखिये आप की नस्लों का भविष्य शिक्षा महोत्सव से बनेगा न कि किसी और फुजूल महोत्सव से। कस्बे में संचालित रयान शिक्षा इंस्टीट्यूट में एक माह से चल रही प्रतियोगिता महोत्सव के परीक्षाफल घोषित होने के बाद एक गेस्ट हाउस में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया, जहां इंस्टीट्यूट में अध्यनरत छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
बताते चलें कि नगर सहित क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को कामयाबी का प्रमाण देने वाली संस्था रयान इंस्टीट्यूट में एक माह से चल रही प्रतियोगिता महोत्सव में कामयाबी हासिल करने वाले छात्र छात्र-छात्राओं को नगर के कपसा रोड स्थित वेलकम गेस्ट हाउस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष रज़ा मुहम्मद उर्फ श्रीनाथ ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को शिक्षित अवश्य होना है क्योंकि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी है जो इसका दूध पियेगा वह एक दिन जरूर दहाड़ेगा इसलिए आप लोगों को शिक्षा स्वरूपी शेरनी का दूध पीकर भविष्य में किसी बड़े पद पर काबिज होकर देश सेवा करने की प्रेरणा देते हुए सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची जेसी कान्वेंट की संचालिका नजमा बानों ने संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में रयान इंस्टीट्यूट नगर में शिक्षा की अलख जगा रहा है जिसके लिए यहां पढ़ाने वाले सभी अध्यापक बधाई के पात्र हैं वहीं विशिष्ट अतिथि ने इंस्टीट्यूट के अध्यापकों तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी दिया है। कार्यक्रम में भाषण, लेखन, क्वीज सहित दर्जनों प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमे उत्तीर्ण लगभग एक सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा ट्राफी सहित प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नसीम आलम, नजमुद्दीन, जबीर चौधरी सहित रयान इंस्टीट्यूट के सीनियर अध्यापक मुजीब अहमद, मुहम्मद अहमद मुन्ना, आमिर खान, तौफिक अहमद एवं कोचिंग संस्थापक फरीद अहमद उर्फ बाबूजी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ़ सिद्दीकी ने किया।