इटावा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज,दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,मत्स्य महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम यूनिट 4 एवं 5 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी सिंह, इंजीनियर एम ए हुसैन द्वारा कंपोजिट विद्यालय,कांधनी में आयोजित शिविर के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक महेश पाठक,बृजेश बोरा और संदीप सिंह साइबर क्राइम शाखा द्वारा साइबर क्राइम के होने के कारण और उससे निवारण पर विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया जिसमें उन्होंने वर्तमान में साइबर क्राइम के प्रकारों जिसमें डिजिटल अरेस्ट,डीपफेक वीडियो,पोड स्टार,जंप ट्रांजैक्शन आदि को समझाया उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में बचने का मुख्य तीन उपाय करना है पहले रुको फिर सोचो तब कार्यवाही करो। फिर भी यदि आपको लगता है कि आपके साथ साइबर क्राइम हो गया तो तत्काल 1930 टोल फ्री नंबर पर या साइबर क्राइम.गोव.इन पर संपर्क करो।यहां यह भी बताया गया कि किसी की फेक आईडी को बनाना भी क्राइम की श्रेणी में आता है कोई भी ठग आपका डाटा को चुरा ना ले इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट या लॉक रखना है,पासवर्डों को मजबूत बनाना है और टू स्टेप वेरीफिकेशन को चालू रखकर अपने डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशीष कुमार द्वारा किया गया अंत में डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता ने सही ढंग से शिविर को संचालित करने पर कार्यक्रम अधिकारियों और उनकी टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा नस एस एस द्वारा अनुशासन सीखने को मिलता है जिससे स्वस्थ समाज का विकास होता है,उन्होंने एन एस एस द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की भी प्रशंसा और इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को भी बधाई दी।उन्होंने शिविर समापन की घोषणा करते हुए इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिए डॉक्टर के के पटेल,डॉ राजीव सिंह, इंजीनियर प्रियंका,मानसिंह,इंजीनियर पंकज,राजीव यादव,मनीष सहाय आदि को भी बधाई दी।उक्त जानकारी मनीष सहाय मीडिया प्रभारी ने दी।