शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लालबहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी में बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय की अध्यक्षता में मिशन शक्ति व यातायात नियमों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति व यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि यातायात नियमों का उलंघन करने पर मार्ग दुर्घटनाओं में असमय मौत के मुंह में चले जा रहे हैं।अगर हम थोड़ी सी सावधानी व धैर्य से काम लें तो वाहन दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। बिना हेलमेट के वाहन कदापि न चलाएं क्यो कि अधिकांश मौतें सिर में गम्भीर चोट लगने से हो रही हैं। और उन्होंने कहा कि बाइक व चार पहिया वाहन चालक जल्दी पहुंचने के चक्कर में गति सीमा का उलंघन करते हुए तेजी से वाहन चलाते हैं इसी कारण सामने कोई वाहन या राहगीर आ जाता है तब वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं और भीड़ जाते हैं जिससे गम्भीर रूप से घायल हो जाने पर काल के गाल में समा जाते हैं।
तेज रफ्तार मौत को दावत देने के बराबर है। मिशन शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि 1090 महिला हेल्पलाइन पर काल करके सुरक्षा ले सकती है।महिलाएं व बेटियां बेझिझक होकर कहीं भी आएं जाएं वह अपने मोबाइल में 1090 नं जरूर फीड कर लें ताकि काल करके सुरक्षा लिया जा सके।महिलाएं व बेटियां थोड़ी सी हिम्मत से काम लें तो घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। जहां तक हो सके छात्राएं समूह में चले तो ज्यादा सुरक्षित रहेगी।मनबढ़ व मनचलों से डटकर मुकाबला करें।आपात स्थिति में मिशन शक्ति के टोल फ्री नंबर पर डायल कर सहायता लें।यातायात उप निरीक्षक अमरेश यादव ने कहा कि जब भी बाइक चलाएं तो बिना हेलमेट पहने एक कदम आगे न बढ़े।चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर सीमित गति से वाहन चलाएं तो सड़क दुघर्टना में हो रही अकाल मौतों को रोका जा सकता है।वाहन तेज गति से न चलाएं ताकि आपात स्थिति में वाहन को नियंत्रित किया जा सके इससे दोनों का बचाव होगा। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार राय, यातायात उपनिरीक्षक अमरेश यादव, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, चौकी प्रभारी खुनुवां जगत नारायन यादव, प्रबंधक प्रवीण त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अम्बिकेश दत्त शुक्ल, रामशंकर पांडेय आदि लोग मौजूद रहें।
Also read