अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यालय में निकाली गई जनजागरूकता रैली
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से ‘सर्वजन दवा सेवन’ अभियान
हमीरपुर :फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले ‘सर्वजन दवा सेवन’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने 26 जनवरी को स्काउट/गाइड और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जनजागरूकता रैली निकाली। स्कूल-कॉलेज जाकर छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई।
राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से स्काउट/गाइड और स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव, पाथ के डॉ.शिवकांत, पीसीआई के जिला सोशल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर प्रेम सिंह कटियार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोगों को 10 फरवरी से शुरू होने वाले अभियान के प्रति नारे लगाकर जागरूक किया। रैली स्टेडियम से शुरू हुई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में इसका समापन हुआ। इसके बाद टीम ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज और इस्लामियां इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया रोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी और सभी से अपील की कि वह 10 फरवरी को दवा का सेवन अवश्य करें। साथ ही परिवार अपने परिवार और पड़ोसियों को भी इस दवा के महत्व के बारे में बताते हुए अवश्य सेवन कराएं। दवा कैसे और कितनी मात्रा में खानी है, इसके विषय में भी जानकारी दी। इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार, फाइलेरिया निरीक्षक सूरज खिरिया आदि मौजूद रहे।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू होने वाले अभियान को सफल बनाने की आम जनमानस से अपील की है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव का एकमात्र उपाय दवा है और अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दवा लेकर पहुंचेंगे। उन्हीं के सामने सभी को दवा खाकर इस कार्यक्रम में सहयोग करते हुए इसे सफल बनाना है।