छात्रों ने परखी पानी की कीमत, लैब पहुंचकर खुद जांची गुणवत्ता

0
162

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल

जल जीवन मिशन की ओर से “जल ज्ञान यात्रा” का हुआ आयोजन

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के साथ परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य द्वारा गुरुवार को विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा को रवाना किया।

विभिन्न सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से पहुंचे छात्र छात्राओं को सबसे पहले परसौनी कलां स्थित जल निगम (ग्रामीण) की प्रयोगशाला ले जाया गया, जहां उनको जल नमूनों की जांच करके दिखाई गई। स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथों से पानी गुणवत्ता की जांच की। उनके लिए यह अनुभव एकदम नया रहा जिसे करने हेतु काफी उत्साहित दिखे। स्कूली बच्चों को विकास खंड पडरौना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरासी में पेयजल योजना और हर घर जल गांव का भ्रमण कराया गया। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ की जानकारी विभिन्न कार्यक्रमों की मदद से दी गई। बच्चों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जल संचयन संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जल जागरूकता के लिए निकाली गई यह यात्रा स्कूली बच्चों के लिए यादगार रही। उन्होंने यहां पानी की कीमत को समझा और जल बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली। राज्य सरकार की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा में भाग लेने वाले 10 विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों को पेयजल परियोजनाओं का भ्रमण कराने के साथ जल जांच की प्रक्रिया दिखाई गई। उन्हें भूजल उपचार, ग्रे वाटर का उपचार और अन्य संबंधित मुद्दों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान उन्हें जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ की जानकारी विभिन्न कार्यक्रमों की मदद से दी गई। बच्चों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जल संचयन संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ए ई सुमित वर्मा, ए ई अतुल गुप्ता, डीसी देवेश गुप्ता, आईएसए क्वार्डिनेटर मोहम्मद सफी, नीरज, प्रमोद पांडे, मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here