अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। कस्बे के नेशनल कालेज खेल ग्राउंड में आयोजित 38वीं जनपद स्तरीय मिनीबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।कार्यक्रम का आरंभ विधान परिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह सेंगर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल और एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।जबकि सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस दौरान एसडीएम ने सभी को कोरोना गाईडलाईन का पालन करने की बात कही।और मास्क लगाने का अनुरोध किया साथ ही बच्चों को छोटी उम्र से ही खेलों में रुचि लेने की बात कही।जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के निरोग रहने में खेलों के महत्व को बताया।जबकि विधान परिषद सदस्य ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आ जाती हैं।और खेलों के माध्यम से बुलंदियों को छुआ जा सकता है।इस दौरान बीडीओ भैरव प्रसाद,बीईओ राठ संतोष कुमार,बीईओ नगर क्षेत्र अजीत सिंह,बीईओ सरीला आशीष सिंह चौहान,बीईओ कुरारा शीलकमल,बीइओ सुमेरपुर समर सिंह गौर, सहित अन्य सभी विकास खण्डों के बालक बालिका एवं स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।