राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि विज्ञान केन्द्र,चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम के तहत पारिजात का पौधा रोपित किया
इटावा। राज्यपाल,उ0प्र0श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम के तहत पारिजात का पौधा रोपित किया गया।उक्त के पश्चात उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र,कृषि बागवानी पदति का भ्रमण किया गया एवं उन्होंने संबंधित को दिशा निर्देश दिए साथ ही एग्रीकल्चर विभाग एवं ओ0डी0ओ0पी0आदि के स्टाल लगाए गए जिसका उन्होंने अवलोकन किया।उक्त के पश्चात बाबा साहब डा० बी०आर०अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र और छात्राओं को प्रतिदिन योग एवं मेडिटेशन कराया जाए।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल का पढ़ा हुआ छात्र सुधांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा पर गया।उन्होंने बच्चों की उपस्थिति को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पशुओं को दुग्ध बढ़ाने का इंजेक्शन दिया जा रहा है,जिसका दुग्ध बच्चे व बड़े सभी लोग पीते है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है एवं इससे काफी रोग उत्पन्न होते है इसलिए ऐसे किसानों को चिन्हित किया जाए एवं उन पर रोक लगाई जाए साथ ही उन्होंने बताया कि पशुओं को घास व खाद्य पदार्थ को समय से खिलाया जाए जिससे उनके दुग्ध में बढ़ोतरी हो एवं शुद्ध हो।
उन्होंने कहा कि छात्र व छात्रों द्वारा रिसर्च कार्य कराया जाए।उन्होंने कहा कि अमरूद व अन्य फलों के पकने पर कीड़े लगने का कारण एवं उसे रोकने के तरीकों पर रिसर्च की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र व छात्रों द्वारा अन्य बीमारियों को दूर करने के लिये भी रीसर्च की जाए।उन्होंने कहा कि जंगली चूहों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसपर रिसर्च कि जाए एवं ऐसी दुर्गन्ध व केमिकल बनाया जाए जिससे चूहे फसल में ना जाएं एवं फसल को नुकसान न हो।उन्होंने कहा कि ऐसी मशीन बनाई जाए जिससे वृक्षों के नीचे पड़े सूखे पत्तों को अंदर मशीन में खींचकर और उसे पूरी तरह से क्रश किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान किया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा अन्नू गुप्ता, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,सामाजिक निदेशक वानिकी विकास नायक,उप कृषि निदेशक आर0एन0सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।