विद्यालय के वार्षिकोत्स्व पर छात्रों ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम

0
21

टाण्डा(अम्बेडकर नगर) वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पेश किये गए मनमोहक कार्यक्रम देख कर अभिभावक गण एवं स्थानीय लोग भाव विभोर हो उठे।विद्यालय के टॉपर्स को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी के बी पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अरशद व अब्दुल माबूद एडवोकेट व अध्यक्षता के बी पब्लिक स्कूल के मैनेजर शकील अहमद खान ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शफी नेशनल इंटर कालेज हंसवर के प्रोफेसर मोहम्मद असलम खान मौजूद रहे जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दो रोटी कम खाएं मगर अपने बच्चों को तालीम ज़रूर दिलाएं। इनके अलावह कार्यक्रम को मोहम्मद जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, दिलीप मांझी एडवोकेट, अजय प्रताप श्रीवास्तव एडवोकेट, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश गुप्ता,नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, नूर आलम ,प्रतीक सोनी, मिन्नतुल्लाह,राशिद ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और टॉपर्स बच्चों को अपने आशीर्वाद से उत्साहित किया।

विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में मनमोहक डांस, स्पीच ,नाटक ,ग़ज़ल , व अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रसतुत किये ,कार्यक्रम की रूप रेखा प्रिंसिपल राम उजागिर ,डायरेक्टर अज़ीम खान व उप प्रधानाध्यापक महबूब सर ने मैनेजर शकील अहमद खान व हाजी जलील खान के दिशा निर्देशन में तैयार किया जो काफी सराहनीय रहा।इस दौरान विद्यालय के कंचन पांडेय,गुलाम रब्बानी, जितेंद्र कुमार, फिज़्ज़ा फात्मा, पल्लवी त्रिपाठी, नेहा यादव, अंशू त्रिपाठी, स्पृह त्रिपाठी, मुस्कान, शम्स अहमदुन, इक़बाल फात्मा, सालिम अंसारी, अमरजीत, सिमरन, रोली गौतम, नन्दनी, पलक, सगिनी वर्मा, माहे रमज़ा, कंचन लता, मोहम्मद सलमान, मासूम, निशा,शौरभ, कुलदीप, सीमा आदि ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अथक प्रयास किया।उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चौकी इंचार्ज मुबारकपुर सचिव मौर्य व उनके हमराही धर्मेंद्र व संजीव , मौजूद रहे क्षेत्र के सभासद आशीष यादव, सिराज अंसारी ,मिठाई लाल कन्नौजिया ,खालिद मियां, मोहम्मद हुसैन, लालता प्रसाद, पिंटू गुप्ता, घिसियावन मौर्य,गुलाम किबिरिया, शरद यादव आदि अतिथि गण अभिभावक गण एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।विद्यालय के मैनेजर शकील अहमद खान ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथि गण व अभिभावक गण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here