एनटीपीसी-विंध्याचल स्कूल के छात्र-छात्राओं नें राष्ट्रीय स्तर के मेधा प्रतियोगिता में लहराया परचम

0
217

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/विंध्यनगर एनटीपीसी-विंध्याचल स्कूल के छात्र-छात्राओं नें राष्ट्रीय स्तर के मेधा प्रतियोगिता में परचम लहराया, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल से मिडिल ग्रुप कक्षा 07 से 09 में ईशान स्नेही एवं ऋषभ राज तथा सीनियर ग्रुप कक्षा 10 से 12 में तन्मय वर्मा एवं शौर्य दीप नें राष्ट्रीय स्तर के मेधा प्रतियोगिता में विजय हासिल की।

एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा विभिन्न परियोजनाओं में अपने कर्मचारियों एवं उनके बच्चों अंतर्निहित प्रतिभा को उजागर करने के उदेश्य से मेधा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 22.05.2024 को नोएडा में राष्ट्रीय स्तरीय मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार समूहों जूनियर ग्रुप कक्षा-04 से 06, मिडिल ग्रुप कक्षा 07 से 09 , सीनियर ग्रुप कक्षा 10 से 12 एवं एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में आयोजित की गयी थी, जिसमें परियोजना एवं क्षेत्रीय स्तर पर चयनित टीमों को राष्ट्रीय स्तर के मेधा प्रतियोगिता के लिए भेजा गया था।

परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने वाले सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनायें दी। साथ ही उन्होनें सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित भी किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here