मदरसा अरबिया कुरानिया इटावा के छात्र इंस्पायर अवार्ड योजना में पुरस्कृत

0
23

इटावा। मुस्लिम तालीमी सोसायटी द्वारा संचालित संस्थाओं में जहां एक तरफ बच्चों को इस्लामिक शिक्षा प्रदान की जा रही है वहीं दूसरी ओर उनको आधुनिक शिक्षा से जोड़ कर उनमें छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जाता है।अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति करते हुए सोसायटी द्वारा संचालित मदरसा अरबिया कुरानिया, मदरसा इस्लामिया निस्वां तथा शम्सी ओरिएंटल अकैडमी इटावा में छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है,जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल तैयार करके प्रस्तुत किए जाते हैं। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी मदरसा छात्रों ने भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए थे जिनमें से मदरसा अरबिया कुरानिया करानिया के दो छात्रों मदरसा इस्लामिया निस्वां की एक छात्रा तथा शम्सी ओरिएंटल अकैडमी के दो छात्रों को 10,000 के पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया है।मदरसा अरबिया कुरानिया छात्र मुहम्मद अबुज़र ने ‘‘स्नेक प्रोटेक्टर स्टिक’’व मुहम्मद जुनैद ने ‘‘शू-मोबाइल चार्जर’’का माॅडल बनाया, मदरसा इस्लामिया निस्वां हा0से0स्कूल की कक्षा-7 की छात्रा रिज़ा ने ‘‘मल्टी परपज़ ग्रास कटर’’का माॅडल बनाया और शम्सी औरियन्टल अकेडमी के कक्षा-6 की जूबिया ने ‘‘इन्नोवेटिव स्कूल बैग विद ज्वाइंट अम्ब्रेला’’तथा मुहम्मद हमज़ा कक्षा-8 ने ‘‘फोल्डिंग सीट इन “ट्रैवल बैग’’ के माॅडल बनाये उक्त मदरसों के पांच छात्रों के चयन पर मदरसा प्रबंधक फैसल अदीब ने छात्रों उनके शिक्षकों तथा मदरसा प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।उपरोक्त छात्रों को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर मदरसा अरबिया कुरानिया के प्रधानाचार्य मौलाना तारिक़ शम्सी ने बधाई  देते हुए उनके उज्जवल भवष्यि की कामना की है।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने इस योजना के तहत चयनित सभी छात्र-छात्राओं,मदरसा प्रधानाचार्य व प्रबन्धतन्त्र को बधाई दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here