गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

0
25

बढ़नी सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी  में  यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण विद्यालय के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित कर सोमवार को सम्मानित किया गया|

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नगर पंचायत हर सम्भव मदद करेगा| इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कुणाल शाह,वप्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने हाई स्कूल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान, प्राप्त गायत्री 92.33 प्रतिशत, प्रिंस कुमार 90.16 प्रतिशत तथा अफ्फान खान 89.66% ,को एवं इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त क्रमशः अनुष्का पांडे 84.8%, पूनम यादव 81.8% तथा अशोक यादव 80.4% को फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पुरस्कृत किया गया|

इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, जय प्रकाश श्रीकांत राय ,अनिल कुमार यादव व गुलाबचंद, जुगुल किशोर, प्रवीण श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह संत प्रकाश, रश्मि सिंह, गरिमा चौधरी, रवि अग्रहरि, शम्भू नाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here