अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने मानसिक चिकित्सालय वाराणसी का किया शैक्षिक भ्रमण

0
284

अवधनामा संवाददाता

व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण में मनोरोगियों से जाना हाल

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ््यक्रम के विद्यार्थियों को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर के साथ पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग एंड गाइडेंस के छात्र-छात्राएं मानसिक चिकित्सालय एवं मनोरोगियों से जुड़ी तमाम प्रकार की जानकारी से रूबरू हुए। वाराणसी के मनोचिकित्सक डा0 चंद्र प्रकाश मल्ल ने छात्र-छात्राओं को मानसिक चिकित्सालय एवं रोगियों से मुलाकात कराई। वहीं छात्र-छात्राओं ने सभी रोगियों से बातचीत कर मनोरोगों को जानने का प्रयास किया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को पता चला कि यहां अधिकतर बायपोलर, डिसऑर्डर, शिजोफ्रेनिया एवं अवसाद से ग्रसित मनोरोगी है। वहीं छात्रों ने मनोरोगियों के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड एवं फैमिली वार्ड में जाकर जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत डा0 मल्ल ने छात्रों के मन में चल रहे शैक्षिक भ्रमण संबंधी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया। यह शैक्षिक भ्रमण व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार के दिशा-निर्देशन में व्यावहारिक मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी व डॉ0 सरिता पाठक द्वारा कराया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here