नारायन कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने किया मतदाताओं को जागरूक

0
158

अवधनामा संवाददाता

इटावा। नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बुधवार को सर्व प्रथम मतदान कराने की शपथ ग्रहण की।
उक्त जानकारी डा0धर्मेन्द्र शर्मा
प्रधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स ने दी।उन्होंने बताया कि
इस कार्यक्रम के अवसर पर उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी बृजेश यादव,विद्यालय के शिक्षक व कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री बृजेश यादव व विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ0धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मतदान कराने की शपथ दिलाई तथा छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की।नारायन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न नारों जैसे-पहले मतदान फिर जल-पान,अपनी ताकत को पहचान,चलो करें हम सब मतदान आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।इस अवसर पर इटावा के उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी बृजेश यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सभी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिये कि हमारे आस-पड़ोस के सभी व्यक्ति मतदान करने अवश्य जायें क्योंकि मतदान के माध्यम से ही हम एक अच्छी सरकार का गठन कर सकते हैं तथा किसी भी सरकार की अच्छी व खराब नीतियों के प्रति हम अपने वोट के माध्यम से सही जबाव दे सकते हैं।लोकतंत्र में एक-एक मत की एहमियत होती है। ऐसे में आप सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिवार व आस-पास के सभी लोगों को मतदान का महत्व बताने एवं लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये जागरूक करना आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।लोकतंत्र की मूल शक्ति नागरिकों में निहित है।ऐसे में नागरिकों का मतदान के लिये जागरूक होना आवश्यक है।चुनावी प्रक्रिया को लोकतंत्र का त्यौहार कहा जाता है और देश के मतदाताओं की इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।देश के मतदाताओं के द्वारा ही चुनाव के माध्यम से सरकारों का गठन किया जाता है।ऐसे में देश के मतदाता ही लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ होते हैं।भारत में लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हें अपने मत के प्रति जागरूक करने के लिये स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here