अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशानुसार साइबर अपराध से आमजन की सुरक्षा के सम्बन्ध में राजकीय इटंर कालेज सभागार में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गुलशन कुमार ने बताया कि आप किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को चैक करें कि वह एचटीटीपीएस से शुरू हो रहा है या नहीं, जिसमें यह दर्शाता है कि ये वेबसाइट एक सिक्योर कनेक्शन से कनेक्ट है। इसके अलावा पासवर्ड बनाने से पहले यह ध्यान रखें कि वह यूनिक और कठिन हो। हर ऑनलाइन अकाउण्ट के लिये अलग पासवर्ड रखें। अगर कोई अकाउण्ट आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे डिलीट कर दें। हमेशा प्रमाणिक व लाइसेंस वाले सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करें। ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आपने यूआरएल को मैनुअली टाइप किया हो। अज्ञात ई-मेल में आये किसी भी अटैचमेन्ट को डाउनलोड करने से बचें। काम होने के बाद अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को हमेशा लॉगआउट करें। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि साइबर अपराध के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना एव साइबर अपराध बचाव प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके क्रंम में साइबर सेल द्वारा आज साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने साइबर क्राइम से सम्बन्धित होने वाले अपराध विस्तृत रूप में इटंरनेट बैकिग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड, यूपीआई से सम्बन्धित धोखाधड़ी से सावधानियां, फेसबुक, व्हाटसप, इस्टाग्राम हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड एव सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी एवं उन्हें साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया है। साइबर जागरुकता दिवस पर साइबर सेल प्रभारी राजकुमार वर्मा ने साइबर सुरक्षा के सम्बंध में विस्तार से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण बाबू शर्मा द्वारा आभार जताया गया। छात्रों को साइबर सुरक्षा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बचने के उपाय बताये। इस अवसर पर कॉलेज के सभी छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
फोटो-पी1