अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। नवसृजित नगर पंचायत मथौली बाजार स्थित राधिका देवी इंटर कालेज के छात्रों ने सोमवार को दो किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। मानव श्रृंखला में छात्र सड़क सुरक्षा के तहत बैनर, पोस्टर व दफ्ती लगे स्लोगन लेकर जागरूक करते नजर आ रहे थे।
इसके पूर्व विद्यालय परिसर में छात्रों को शपथ दिलाने के दौरान मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मोतीचक अनिल कुमार राय ने कहा कि आज के दौर में सड़क हादसों में काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, जिंदगी अनमोल है। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अति आवश्यक है और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग भी अवश्य करना चाहिए। तभी हादसों से बचा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी जेपी मौर्य ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर व जरा सी जल्दी के चक्कर में अक्सर हादसे होते हैं। खुद की जान के साथ दूसरों की जान का परवाह करे। इसके बाद विद्यालय के लगभग तीन हजार छात्रों ने मानव श्रृंखला निकाला। श्रृंखला में छात्रों ने कहा कि दुर्घटना से रखनी है दुरी तो हेलमेट सबसे है जरुरी, देश का हर एक बच्चा, जानता है, सबसे जरुरी सड़क सुरक्षा, वाहन नियंत्रित गति में चलाएं, जिम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ निभाएं, सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं को न्योता, आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट सदा रखें साथ आदि नारे लगाकर जागरूक किया।
इस मौके पर प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामदरश सिंह, विनय श्रीवास्तव, रमेशचंद्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, अफताब आलम, रंजीत सिंह, सईद अहमद, आत्मप्रकाश पाण्डेय, दुर्गेश यादव, ओंमकार सिंह, कामिनी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।