कॅरियर काउंसलिंग में उमड़े विद्यार्थी
मुम्बई से आए काउंसलर अशोक जैन ने कॅरियर काउंसलिंग में पांच सौ छात्र-छात्राओं को कैरियर संभारने के दिए टिप्स
निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का परीक्षण कर दी दवाएं, आंखों के होंगे ऑपरेशन
ललितपुर। प्रगैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में प्रतिष्ठा पितामह पं.गुलाबचंद्र पुष्प की स्मृति में जहां निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, वहीं कक्षा 10, 11 एवं 12वीं के छात्रों की कॅरियर काउंसलिंग की गई। नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रचारमंत्री डा.सुनील जैन ने बताया कि काउंसलिंग में यूपी के महरौनी ब्लाक एवं एमपी के बड़ागांव तहसील एवं घुवारा तहसील के पांच सौ छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैरियर काउंसलर के रूप में मौजूद अशोक जैन मुंबई ने छात्र-छात्राओं को अपने करियर लक्ष्य को प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कांउसलर अशोक जैन ने इच्छा और करियर लक्ष्य को समझने के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को परिचित कराया, ताकि गलत लक्ष्य निर्धारित करके बाद में पछताना न पड़े। काउंसलर अशोक जैन मुंबई ने 10वी से 12वी के छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे एवं भविष्य संभालने के टिप्स देते हुए कहा कि कैरियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जिसका उद्देश्य छात्रों को अपना कैरियर शुरू करने, बदलने या आगे बढऩे में मदद करता है, इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को बेहतर तरीके से समझाइस दी और छात्रों ने भी काउंसलिंग में रुचि दिखाई। 4 घंटे तक काउंसलिंग चली। इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें डा.नरेंद्र जैन, डा. मुन्नालाल जैन, डा.सन्मति जैन, डा.अर्चना जैन, डा.लतिका खरे, डा.प्रशांत जैन, डा.अभिनीत यादव, डा.भारत, डा.उमेश जैन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में विभिन्न रोगों के पांच सौ मरीज पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। इसके साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा भी वितरण किए गए। निर्देशक ब्र.जयकुमार निशांत भैया, अध्यक्ष एड.सनतकुमार जैन, महामंत्री वीरचंद जैन, प्रकाशचंद्र जैन, सुनील वैद्य, धीरेंद्र सिंघई, मनीष जैन, प्रसन्न चौधरी, इंद्रकुमार, सुरेंद्र जैन, अशोक जैन, डा.प्रदीप जैन, संदीप जैन, सोमचन्द्र जैन आदि का विशेष योग्दान रहा। इस मौके पर डा.नरेन्द्र जैन, प्रतापसिंह, शैलेन्द्र सिंह मंचासीन रहे।
Also read