Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiप्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राऐं सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राऐं सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज, बाराबंकी। बरैय्या क्षेत्र के बाबापुरवा गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाईस्कूल के संग इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।जबकि छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत् गीतों की प्रस्तुति दी। एनसीसी के बच्चों ने परेड के संग बैंड की ध्वनि पर सलामी भी दी।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य डा.अजय वर्मा कस्तूरबा बालिका की वार्डन कमलेश मौर्या व जागृति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ओझा, वैज्ञानिक अनिल वर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस के बाद मेधावी छात्र शुभी एवं प्रंशी वर्मा और खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे विपिन सिंह और नितिन सिंह के साथ अंशिका प्रजापति, आशुतोष आदि का अंगवस्त्र, मेडल,उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करेंगे तो प्रयास कभी बेकार नहीं साबित होगा। यही नहीं जीवन में सफल होने का एक ही मंत्र है,कड़ी मेहनत के संग लगन से की गई पढ़ाई। ये विकास के पथ पर आगे बढ़ने का मंत्र भी है। उन्होंने अंत में कहा कि गुणवत्तायुक्त पढ़ाई से ही आप होनहार बन सकते हैं।मंच का संचालन शिक्षक व कवि अलोक शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह व बीआरजी स्कूल के प्रबंधक संजय वर्मा, गुड्डू प्रधान, रामानंद वर्मा के साथ राघवेन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा, विनोद दीक्षित, एमपी गुप्ता, राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular