महाविद्यालय परिवार ने सदर विधायक सरिता भदौरिया को पुष्प व प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत
इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत के के महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने महाविद्यालय के 720 छात्र-छात्राओं को दिये स्मार्टफोन।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह और प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सदर विधायक का पुष्प देकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत।सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्र छात्राओं के लिये स्मार्टफोन वितरण योजना चलाई है जिससे ऐसे छात्र जिनके अभिभावक अपने बच्चो को स्मार्टफोन नही दिला सकते ऐसे छात्रों के लिये सरकार ने योजना चलाई है जिससे छात्र-छात्राओं को अपने विषय से संबंधित विषयों के अध्ययन में कठिनाई न हो।प्राचार्य डॉ० महेंद्र सिंह ने कहा कि आज का दौर सूचना प्रद्योगिकी का ऐसे में स्मार्टफोन छात्रों के लिये महत्वपूर्ण हथियार है जिससे छात्रों का तकनीकी सशक्तिकरण हो सके।प्राचार्य ने छात्रों को स्मार्टफोन के सदुपयोग के लिये प्रेरित किया।इस दौरान प्रबंध समिति के मंत्री ओमकार नाथ वर्मा,नोडल अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता,प्रो सुचित्रा वर्मा,अंकुर वर्मा समेत महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर और स्टाफ मौजूद रहे।संचालन प्रो शिवराज सिंह ने किया।