कोचिंग पढ़ने गया छात्र लापता, अनहोनी की आशंका

0
64

अवधनामा संवाददाता

तरयासुजान, कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी एक छात्र घर से कोचिंग पढ़ने के लिए दोपहर में तरयासुजान गया। लेकिन देर शाम तक छात्र घर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर परिजन तरह तरह की शंकाएं जाता रहें है। वहीं सोसल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस गायब छात्र के सम्बन्ध में जांच पड़ताल में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार अनिल मिश्रा का बेटा कृष्णा मिश्रा उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी मुकुंदपुर थाना तमकुहीराज रोज की भांति सोमवार को दोपहर में साइकिल से तरयासुजान बजार में स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ने के लिए गया था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। जब परिवार के लोग कृष्णा के कोचिंग में पता किया तो पता चला कि आज कृष्णा कोचिंग पढ़ने नहीं आया था। जिसके बाद परिजनों ने कृष्णा के दोस्तों और रिश्तेदारों से पता करना चालू किया तो कुछ पता नहीं चल पाया।बाद में यह पता चला कि तरया किनवारी टोला में स्थित हनुमान मंदिर के पूजारी द्वारा मंदिर से पैसा गायब होने के सम्बन्ध में कृष्णा का साइकिल रखा गया है। और पुजारी द्वारा लड़के को गार्जियन को बुलाने के लिए घर भेजा गया है। लेकिन इतना सब होने के बाद कृष्णा‌ घर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर सोमवार को साम से परिजन कृष्णा को ढुढने में परेशान हैं। और उनके मन में अब तरह तरह की शंकाएं धीरे धीरे बढ़ रही है। बहरहाल मामला जो भी हो कृष्णा का घर नहीं पहुंचना और मंदिर के पास से गायब होना कई सवाल मन में खड़ा कर रहा है। जो पुलिस के जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट होगा।
इस सम्बन्ध में  प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर 174/22 धारा 363 अज्ञात के विरुद्ध गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल किया जा रहा है, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
मौके से पहुंचे सीओ, घटना की ली जानकारी
कोचिंग पढ़ने गए छात्र की घर नहीं पहुंचने की खबर सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा, तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय अपने दल बल के साथ पहुंच कर परिजनों से हर एक विंदु पर जानकारी प्राप्त किया। और जल्द ही सकुशल कृष्णा को वापस लाने की बात कही।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
तरयासुजान। कृष्णा अपने मां बाप का एक लौता पुत्र हैं, और दो बहनों में सबसे घर का छोटा लड़का है। गांव के लोगों का कहना है कि कृष्णा बुहत ही संस्कारी छात्र है। और पढ़ने लिखने में भी ठीक है। लेकिन अचानक गायब होने से पूरे गांव के लोग परेशान हैं। इधर कृष्णा के बहन अंशु और प्रिया जहां अपने छोटे भाई के लिए रोरोकर बेहाल हो गई है। वहीं मां सिंधु देवी अपने कलेजे के टुकड़े कृष्णा के लिए बार बार बेहोश हो जा रही है। वहीं गांव के लोगों के साथ कृष्णा के पिता जगह जगह ढुढने में लगे हुए हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here