पुरानी पेंशन के लिए जारी रहेगा संघर्ष- विजय सिंह

0
256

अवधनामा संवाददाता

नवनिर्वाचित जिला मंत्री का हुआ स्वागत

आजमगढ़। निजामाबाद कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज निजामाबाद के इतिहास प्रवक्ता विजय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का लगातार सातवीं बार जिला मंत्री निर्वाचित होने पर शिक्षकों द्वारा जोरदार स्वागत शाखा मंत्री सत्येंद्र सिंह एवं शाखा अध्यक्ष मदन लाल यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष निरंतर जारी रहेगा तथा शिक्षकों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा इसके साथ साथ निशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए भी संघर्ष होगा सदन में पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारे शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी ने जो मुद्दा उठाया उसके लिए शिक्षकों की तरफ से हम उनका आभार प्रकट करते हैं।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कांत सिंह, शौकत अली सिद्धकी ,सभापति तिवारी, डॉक्टर दिनेश प्रताप सिंह, मदनलाल ,राम सुधार पासवान, गिरीश यादव ,शाखा मंत्री सत्येंद्र सिंह, उमेश राय, गणेश राम सोनकर, श्री चंद यादव , रहमान, रंजीत सोनकर, संत प्रकाश, सत्येंद्र पांडे ,राहुल पाठक, दिनेश मौर्य ,महेंद्र प्रसाद सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here