तेज धूप के बाद हुई हल्की बारिश से बढ़ी गर्मी व घमस

0
131

अवधनामा संवाददाता

देवबंद (Devband) मानसून के मौसम में थम थम कर हो रही बारिशों के बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। बारिशों के बाद निकलने वाली तेज धूप से गर्मी व घमस चरम पर रहने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।

बुधवार को भी ऐसा ही हुआ, गत रात्रि में हुई मामूली बारिश के बाद सुबह घने बादलों से हुई  करीब 10 बजे तक छुट पुट बूंदाबांदी थम थम कर हुई लेकिन बाद में निकली तेज धूप ने गर्मी व घमस को चरम पर पहुंचा दिया। शाम में करीब 5.30 बजे के करीब फिर से घने बादलों से कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जिसके बाद गर्मी व घमस ने लोगों के पसीनें छुड़ा दिए। मौसम के बार बार करवट बदलने का असर लोगों के स्वास्थ पर भी पड़ने लगा है तथा वह मौसमी बीमारियों का शिकार होकर चिकित्सकों की शरण में जाने को मजबूर है। उधर तापमान भी चढ़त बनाए है। बुधवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री तथा न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस और वर्षा 12.0 एमएम रिकार्ड की गई। मौसम वेधशाला प्रभारी उमेश कुमार अगले दो दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने तथा कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जता रहे है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here